आज के समय में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है हालात यह है कि हॉस्पिटल में भैंस मरीजों के लिए नहीं है तो अगर आप को डेंगू हो जाए तो इससे कैसे पहचाने इसके लक्षण क्या है और घर में प्राथमिक उपचार क्या करें और यदि आपको डॉक्टर के पास जाना भी पड़े तो कि स्थिति में जाएं तो चलिए इस ब्लॉग पर हम आज इसी पर चर्चा करें कि डेंगू एक वायरल बीमारी है जो मच्छर के काटने से होता है आमतौर पर सबसे प्रमुख लक्षण डेंगू में बुखार का आना होता है जिसमें हाई ग्रेड फीवर यानि तेज बुखार आता है बुखार के साथ-साथ जी मिचलाना उल्टी होना मांसपेशियों में दर्द या हड्डियों में दर्द भी देखा जाता है डेंगू बुखार में तीन स्टेटस हो सकते हैं जिसमें पहली स्टेज में मरीज़ को हल्का बुखार आता है वहीं दूसरे स्टेज में बुखार के साथ-साथ उसकी इंद्रियों से खास तौर पर नाक कान या मसूड़ों से खून आना देखा जा सकता है डेंगू से आज दिल्ली में डेंगू शॉक सिंड्रोम होता है जिसमें मरीज़ बेसूद या बेहोश हो जाता है

अगर किसी को डेंगू का दूसरा स्टेज आ गया है यह शरीर पर लाल से चकत्ते आ गए हैं तो तुरंत ही निकट के अस्पताल जाना चाहिए और डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए यदि आपको डेंगू का फर्स्ट स्टेज हो गया है तो आप घर में इन चीजों का प्रयोग कर अपना उपचार कर सकते हैं इसमें सबसे प्रमुख आपको हाइड्रेट रहना है यानी रोजाना तीन से चार लीटर पानी पीना है और इस पानी में ओआरएस का घोल जब पाउडर मिलाकर लेना है क्योंकि डेंगू में शरीर से तरल पदार्थ का बहुत ज्यादा लो हो जाता है और इंसान डिहाइड्रेटेड यह बहुत ज्यादा कमजोर महसूस करता है हाइड्रेशन बनाए रखने के लिए नारियल पानी अनार का जूस अ की भी या कोई ताजे फल जो उपलब्ध है उसका प्रयोग आप घर में रोजाना तौर पर करें और साथ ही साथ तला-भुना मिर्च मसाला खाने से दूर रहे और कार्बोनेटेड ड्रिंक्स जैसे कि तुम कोफ़ी या कुछ कोल्डड्रिंक्स बिल्कुल ही नाले चोक यह सारे पदार्थ आपके शरीर में बी हाइड्रेशन कराते हैं जो डेंगू के लिए जानलेवा साबित हो सकता है यदि आपको डेंगू से बचाव रखना है तो इन बातों का ध्यान रखें अगर आपके घर में या आपके घर के आसपास वातावरण गंदा है तो उसकी सफाई रखें रोजाना अपने कूलर या एसी को अगर उसमें पानी जमा है तो उसे साफ करें साथी साथ कपड़े पूरे पहने त्वचा को खुला न रखें अगर मच्छररोधी क्रीम या किटाणु स्प्रे का उपयोग करना है तो उसका भी उपयोग अवश्य करें अगर इस ब्लॉग से संबंधित आपके कोई सवाल है तो नीचे कमेंट सेक्शन में पूछें धन्यवाद.
0 Comments