
नमस्ते दोस्तों, लिवर के बारे में एक चीज़ तो आपने जरूर सुनी होगी। लिवर में सेरोसिस होता है, लिवर को सूजन आती है या लिवर थोड़ा सा सूखा हुआ है, डॅमेज हुआ है। यदि आपने अल्ट्रासाउंड या सिटी स्कैन पढ़ा हो तो उसमें भी आपको आपने पढ़ा होगा कि लिवर के अंदर क्रोनिक परेंकेम लिवर डिजीज या क्रोनिक लिवर डिजीज ऐसा लिखा होता हैं तो में हैं क्या? आइये जानते हैं इस blog में। मैं डॉक्टर prashant लिवर एंड मल्टीऑर्गन ट्रांसप्लांट सर्जन, पुणे। तो दोस्तों लिवर सीरोसिस का मतलब है की लिवर के अंदर कांठ होना या लिवर छोटा हो जाना या लिवर सूख जाना तो लिवर जब भी डैमेज होता है तो लिवर खुद को रिपेर करने की कोशिश करता है। तो ये रिपेर के प्रोसेसर में जो भी। लिवर के सेल्स है, वो मर जाते हैं, उनकी डेथ हो जाती है तो वो एक स्टेज पे एक स्टेज के लिमिट के बाहर जब वो रिपेर की प्रोसेसर जाती है क्नॉइस। तो वो सेल का जो गुंचा होता है, सिर का होता है वो लिवर के अंदर वो नोडूल या गांठ की तरह फैल जाता है। जब ये नोडूल लिवर के अंदर 7% से ज्यादा फैल जाते हैं तभी आपको लिवर सेरियसिस के आपको सिम्पटम्स या लक्ष्ण आपको दिखाई देते हैं। तो दोस्तों सेरोसिस का सिंपल मीनिंग है की आपके लिवर में परमानेंट परमानेंट डॅमेज होना या परमानेंट, आपके लिवर के अंदर नूडल्स या गांठ होना तो इसके बहुत सारे रीसनस रहते हैं जैसे हमारे इंडिया में। अल्कोहोलिक लिवर डिजीज बहुत कामन है। फैटी लिवर के वजह से आपको लिवर सिरसिस होने का भी खतरा हमेशा रहता है वो भी एक कामन डिजीज पाया जाता है। सो फैटी लिवर हमें निग्लेक्ट नहीं करना चाहिए। उसके साथ ही साथ ए है, बी है। कुछ जेनेटिक डिसऑर्डर्स है जीसको हम ऑटोइम डिजीज भी बोला जाता है और कुछ मेटाबोलिक डिसीसेस है। जो बच्चो में पाए जाते है उसमें है उसमें भी कुछ स्टोरेज डिसऑर्डर्स होते है ऐसे बहुत सारे डिसीसेस है।

बीमारिया है, जिसके वजह से आपको लिवर सेरोसिस होता है। जब ये आपके डॉक्टर या आपके रिलेटिव्स फ्रेन्डस फैमिलीज़ आपको पता था की आपके लिवर में डॅमेज है या आपको लिवर सेरोसिस है तो आपके डॉक्टर को आपको ये पूछना है की लिवर सेरोसिस ये परमानेंट है। या इसको कुछ रिवर्स किया जा सकता है क्योंकि लिवर सीरेसिस एक परमानेंट डॅमेज होता है, उसमें दो टाइप्स होते हैं, उसमें कम्पेन्सेटेड लिवर सीरेसिस होता है और डिकम्पेन्सेटेड लिवर सीरेसिस होता है तो कम्पेन्सेटेड लिवर सीरेसिस में आपको कोई भी साइन सिम्पटम्स या उसके लक्षण नहीं होते हैं। तो उसको आपको लिवर सेलासिस क्यों हुआ? उसकी जांच करना जरूरी होता है और यदि हमें पता चला कि इस वजह से फॉर एग्ज़ैम्पल आपको बीसी के वजह से है या आप अल्कोहल के वजह से है तो उसके हिसाब से उसकी ट्रीटमेंट करके उसको स्टेबिलाइज़। किया जा सकता है। सो कम्पेन्सेटेड लिवर सेरेसिस कभी भी तो कभी भी निग्लेक्ट नहीं करना है। दूसरा टाइप है जीसको बोलते है की डिकम्पेन्सेटेड लिवर सेरेसिस सो डिकम्पेन्सेटेड लिवर सेरेसिस का मतलब है की आपको। लिवर सिनोसिस के साइन सिम्पटम्स चालू हुआ है। जैसे की आपकी आँख पीली हो सकती है उसको जॉन्डिस या पीलिया भी बोला जाता है। आपके पैर में सूजन आती है, पेट में पानी होता है, मसल मास कम होता है, सो ये सारे चीजें आपको अडवांस या डिकम्पेन्सेटेड क्रूनिक लिवर डिजीज। में पाए जाते है तभी आपका लिवर डिजीज एडवांस होता है
0 Comments