
मैं आज आपसे फैटी लिवर डिजीज के क्या सिम्पटम्स होते है उसके बारे में बात करूँगा। मैं डॉक्टर रोहित कुमार सीनियर कॅसलटेंट गैस्ट्रोन्ट्रोलॉजी हाइपेथोलॉजी इन इंद्रप्रस्थ को सिटी हॉस्पिटल, फैटी लिवर डिजीज हमारी। पापुलेशन में 30% प्रिवलेंट है। हम जीतने भी अगर हमने पापुलेशन सर्वे किया है तो उसमें 30% लोगों को फैटी लिवर है तो ये बहुत ही कामन बिमारी है लिवर की और आजकल पहले जब हेपेटाइटिस बी होता था सी होता था अब उसकी बिकॉज़ उसकी वैक्सीन आ गई। उसके खिलाफ़ ट्रीटमेंट आ गया तो उसका प्रिवेलेंस। कम हो गया। लिवर डिजीज में अब सबसे ज्यादा जो की बिमारी है वो लिवर की वजह से और फैटी लिवर की वजह से है, जिसमें पेशेंट ओबीएस होता है, उनको डायबिटीज़ होती है उनको फैटी उनको कोलेस्ट्रॉल की प्रॉब्लम होती है। ऑर यूश़ूअली दे अरे इमोबाइल जो कि अपने बैठे रहते हैं सेडेंटरी लाइफ स्टाइल है उनको ये सारी चीजें। अगर है तो उनको फैटी लिवर होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। फैटी लिवर यूश़ूअली जो इसके सिम्पटम्स है बड़ा साइलेंट है। हमको पता भी नहीं चलता की किसको फैटी लिवर है। मैंने एस ए बताया की 30% है जो की नॉर्मल ये पापुलेशन सर्वे है, जो की पेशेंट हमारे चारों तरफ पापुलेशन है, हमने उनमें सर्वे किया तो हमको 30% लोगों में जो की असिम्प्टोमैटिक है उनको पता नहीं।

लेकिन अगर हम बहुत ध्यान से देखे, हम बहुत उनसे पूछे तो हम को पता चलता है की उनको जो सबसे जो कामन सिम्पटम्स है हमको भारीपन उनको लिवर की साइड एक भारीपन की शिकायत होती है। ये कमोनेस सिम्पटम्स है फैटी लिवर का जब ये फैटी लिवर आगे बढ़ जाता है उनकी स्टेजेस आगे बढ़ जाती है जिसमे। जीसको हम नैश कहते है, उसमें थोड़ा इन्फ्लैमेशन आजाता है, लिवर में तो उनमें सिम्पटम्स और बढ़ जाते है उनको भूक कम लगना वेइट कम होना उनको और बिमारी बढ़ने पे उनको जॉन्डिस आजाना उनको पैर पैरों में सूजा ना जाना, उनको पेट में सूजा जाना, खून की उलटी हो जाना, बेहोशी हो जाना। ये जब हमारे फैटी लिवर बढ़ के नैश नैश से आगे बढ़ के सिरोसिस तक पहुँच जाते है। जैसा की 5 साल में हम देखे तो हमारे जो नैश है, वो अराउंड 526% लोग उनको सिरोसिस में कॉनवर्ट हो जाते है, तो ये एक ऐसे तो बहुत बड़ी पापुलेशन है 30% 30% में अगर हम 5 साल में देखे तो? अराउंड 5% नैश और उसमें से 5%, अगले 5 साल में 5-10 परसेंट में सिरोसिस में कॉनवर्ट हो जाते है।
0 Comments