लीवर के कार्य अब नही भूलूंगा?

जय हिन्द मेरे प्यारे साथियों, किसी व्यक्ति की अच्छी सेहत का अंदाजा उसके लिवर से लगाया जा सकता है। अगर लिवर सवस्थ है तो वो व्यक्ति पूर्णतया सवस्थ है क्योंकि लिवर के बहुत सारे फंक्शन्स होते हैं। जो शरीर को सवस्थ बनाए रखते हैं तो इस blog में मैं लेकर आया हूँ। लिवर का क्या क्या फंक्शन है? यकृत के क्या क्या कार्य है उसको बड़ी आसानी से हम ट्रिक में आपको समझाने की और याद कराने की कोशिश किया हूँ तो मेरे प्यारे साथी। आइए देखते हैं। लिवर यकृत के कार्य क्या है? तो ट्रिक मैंने बनाया है सेम बड ये शब्द से आप लोग वाकिफ है सेम बड बड मतलब होता है कलि या फूली हुई तो एस का मतलब यहाँ पर होगा स्टोरेज तो लिवर का काम है स्टोरेज या संग्रह संचित करना। लिवर जो है
वो विटामिन ए स्टोर करके रखती है और ग्लाइकोजन को स्टोर करके अपने पास रखती है। दूसरा अगर देखेंगे ये की बात करेंगे तो ये जो है यहाँ पर अक्टिवेशन ऑफ़ एंजाइम एंजाइम को सक्रिय करता है लिवर। मेटाबोलिज्म में या उपापचय में भी मदद करता है और एक्सरेशन में भी मदद करता है। शरीर से वेस्ट प्रॉडक्ट को बाहर निकालने में भी मदद कर रहा है। जीसको हम लोग एक्सरेशन बोलते हैं, बाइल प्रोडक्शन करता है। पित्त रस का निर्माण भी आपका लिवर करता है और यूरिया सिन्थेसिस यूरिया का निर्माण भी लिवर में ही होता है और सबसे महत्वपूर्ण काम है डिटॉक्सिफिकेशन जहरीले पदार्थ।

Post a Comment

0 Comments