नमस्कार दोस्तों, मैं डॉक्टर अवंतिका शुक्ला, कंसल्टेंट यूनिटोलॉजिस्ट और पीडियाट्रीशियन बंगलौर आज हम बात करने वाले हैं बच्चों के टीकाकरण के बारे में तो मैं आपको ये सबसे पहले बताना चाहूंगी कि बच्चों का जो टीकाकरण है, ये सबसे बड़ा उपहार है। यह गिफ्ट है जो आप अपने बच्चों को दे सकते हैं क्योंकि ये ना ही जिंदगी बचाता है। ये जिंदगी सुधारताा भी है। बहुत सारे प्रकार के इन्फेक्शंस हमारे पास रहते हैं, लेकिन टीकाकरण एक लौटाा तरीका है। जीस तरह से हम ये इन्फेक्शन बच्चे को होने से बचा सकते हैं। जो बीमारियां हैं वो छोटे रूप में भी होती हैं, बड़े रूप में भी होती हैं, लेकिन टीकाकरण बीमारियां होने से भी बचाता है और उनके गंभीर रूप होने से भी बचाता है। सो ये सारी वैक्सीन्स या टीकाकरण जो है हमें लगभग सभी गवर्नमेंट में भी मिलते हैं और प्राइवेट में भी मिल सकते हैं।

फ्यू वैक्सीन थोड़ी बहुत जो कंपलसरी वैक्सीन्स है, वो मैं आपको सबसे पहले बताती हूँ। जन्म से बच्चे को दिया जाता है बीसीजी जो आपकी ट्यूबरकुलोसिस से बचाता है। पोलियो का वैक्सीन और उसके अलावा बच्चे को हेपेटाइटिस बी का वैक्सीन दिया जाता है। उसके बाद जब बच्चा 610 और तब उसको डी पीटी यानी डेस्टीरिया परतुसिस और टेकनेस का वैक्सीन, हेपेटाइटिस बी का वैक्सीन, हेमोफुलिस इन्फ्लुएंज़ा हिप वैक्सीन। दिया जाता है, उसके साथ रोटावाइरस का वैक्सीन पिलाया जाता है। पोलियो का जो इन्जेक्शन है, वो वाला वैक्सीन दिया जाता है और साथ में न्यूमोकॉकल वैक्सीन दिया जाता है। जब बच्चा नौ महीने का होता है तब एम एम आर यानी कि मेज़न्स मम्स और रूबैला वैक्सीन दिया जाता है। उसके बाद बच्चा जब 18 महीने का होता है तब उसको डी पीटी का बूस्टर हिम का बूस्टर। उसके अलावा उसको आइपीवी का बूस्टर भी दिया जाता है और साथ में न्यूमोकॉकर का भी बूस्टर डोस दिया जाता है। उसके बाद बच्चा जब साढ़े, चार या 5 साल का होता है। तब उसको डी पीटी का बूस्टर और इंजेक्टेबल पोलियो आइपीवी का बूस्टोडोस मिलता है।

कुछ कारण सारी वैक्सीन्स हमको गवर्नमेंट सेटअप में नहीं मिलती है, कुछ अडिशनल वैक्सीन्स है, जो भी हमें बड़ी बीमारियों से बचाती है, लेकिन आप अपने पीडियाट्रीशियन से बात करके उनको प्राइवेट सेटअप में ले सकते हैं। ये वैक्सीन्स है चिकन पॉक्स के अगेंस्ट वैक्सीन हेपेटाइटिस ए की वैक्सीन बी की। हमें मिलती है हेपेटाइटिस ए की वैक्सीन टायफॉईड की वैक्सीन उसके अलावा जो जो गर्व होता है सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन एक इन्फेक्शन होता है। बच्चों के दिमाग की बुखार बोलते हैं।
0 Comments