नमस्ते, मेरा नाम डॉक्टर करन रैक्वार है। मैं मेडिकल हेल्थ क्यर कॅसलटेंट यूरोलॉजी स्टोन आज मैं आप लोगों से बात करूँगा। किडनी से कितने साइज तक के स्टोन आराम से पेशाब के रास्ते से निकल सकते हैं तो? इसके लिए सबसे पहले ये जानना जरूरी है। जब भी किडनी से स्टोन निकलता है तो किडनी से वो आके पहले यूरेटर में यूरेटर से आके वो पेशाब की थैली में आता है और फिर पेशाब की थैली से वो पेशाब के रास्ते से बाहर निकलता है तो इसमें सबसे जो नैरो पार्ट होता है वो होता है। किडनी से जो निकल के पाइप होता है जीसको कि यूरेटर बोलते हैं वो वाला पार्ट जो यूरेटर होता है उसकी लंबाई 25 सेंटीमीटर होती है। तो मान लीजिए जैसे ये यूरेटर है तो इसके यूरेटर का जो ऊपरी हिस्सा होता है, इसका डायमीटर जो होता है वो थोड़ा ज्यादा होता है। यूश़ूअली फोर एम एम तक होता है।

और जो नीचे का इशारा होता है, जो कि पेशाब की थैली में खुलता है, उसका जो डायमीटर होता है वो होता है दो से तीन एम एम का तो किडनी से निकल के दो से पांच एम एम तक के स्टोन आसानी से पेशाब के रास्ते से निकल सकते हैं। कुछ मेडिसिन ऐसी भी आती है जिससे कि इस यूरेटर का डायमीटर को थोड़ा सा बढ़ा दिया जाता है। छुडाई को थोड़ा बढ़ा दिया जाता है। जिससे कि पांच से सात एमएम तक के भी स्टोन काफी आसानी से निकल जाते हैं। ध्यान रखिए साइज के अलावा जो ऑदर फॅक्टर है जो कि डिसाइड करते हैं, स्टोन पेशा के रास्ते से निकल सकता है या नहीं निकल सकता है, वो है स्टोन का शेप और स्टोन का कॉंपोज़िशन। तो जब भी पेशेंट मेरे पास आते हैं, जिनके किडनी में। स्टोन पांच से सात एमएम तक है या किडनी से आके यूरेटा में पांच से सात एमएम तक के स्टोन है तो मैं उनको मेडिसिन अडवाइस करता हूँ और 19% टाइम ऐसा होता है कि मेडिसिन से ही उनके स्टोन निकल जाते हैं 10% के इसमें जिसमें कि स्टोन नहीं निकल पाता है। उन केसेस में पेशाब के रास्ते से लेज़र से स्टोन को निकालना होता है तो एंड में मैं समराइज़ करता हूँ दो से चार एम एम तक के स्टोन आसानी से।
0 Comments