
कॉलीसेस्टाइटिस यानी के गाल ब्लेडर में सूजिश हो जाना एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें हमारे गाल ब्लेडर और स्मॉल इंटेस्टाइन को कनेक्ट करने वाली नाली यानी के बाईल डक्ट बंद हो जाती है, जिससे गाल ब्लेडर में स्वेलिंग और सर्वेयर पेन शुरू हो जाता है।
कॉलिसिस्टाइटस एक इमरजेंसी कंडीशन है जिसे अगर फ़ौरन से ट्रीट ना किया जाए तो इससे पेशेंट की डेथ भी हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि कॉलिसिस्टाइटस होती क्यों है कॉलिसिस्टाइटस हमारी ब्लॉक हो जाने से होती है। जिसकी अहम वजू हाथ में बाइल डक्ट में गाल स्टोन का फंस जाना या ट्यूमर ग्रोथ हो जाना शामिल है। गाल स्टोन हमारे लिवर से एक खास लिक्विड रिलीज़ होता है जिसे बाइल कहते हैं। बाइल हमारे गाल ब्लैडर में स्टोर होता रहता है और वहाँ से बाइल डक्ट के थ्रू स्मॉल इन्टेंस्टाइन में रिलीज़ होता है। बाइल फूड में मौजूद फैट्स को डिग्रेड करने का काम करता है जबकि बाइल में मौजूद कोलेस्ट्रॉल और बिलिरुबिन गाल स्टोन्स की वजह से बन सकते हैं। जब बाइल हमारे गाल ब्लैडर में स्टोर होता है तो इस दौरान कोलेस्ट्रॉल इकट्ठा होकर कोलेस्ट्रॉल स्टोन्स बना देता है। जबकि बिलिरुबिन इकट्ठा होकर बिलिरुबिन स्टोन्स बनाता है। इस तरह ये स्टोन्स गाल ब्लैडर में जमा होते रहते हैं और साइज में बड़े हो जाते हैं।

अगर कभी ये स्टोन्स बाइल के साथ बाइल डक्ट में आ जाएं तो बाइल डक्ट को ब्लॉक कर देते हैं, जिससे गाल ब्लैडर पर प्रेशर पड़ता है और वो स्वेल होने लग जाता है। और सर्वेयर पैन की वजह बनता है क्योंकि बाइल हमारी बॉडी में मौजूद फैट्स को डिग्रेड करता है। इसलिए ऐसे लोग जिन्हें डायबिटीज़ हो या फिर वो मोटापे का शिकार हो तो उनमें फैट्स ज्यादा होते हैं जिससे बाइल की प्रोडक्शन भी ज्यादा होती है, जो गाल ब्लैडर में गाल स्टोन्स की वजह बनती है। गाल स्टोन्स के अलावा अगर हमारी बायो डक्ट में किसी अननोन रीसन से ट्यूमर ग्रोथ हो जाए, तो इससे भी बायो डक्ट ब्लॉक हो जाती है, जो कॉलीसिस्टाइटिस की वजह बनती है। डायग्नोसिस अगर किसी शख्स के पेट की अप्पर राइट साइड में सर्वर पेन शुरू हो जाए तो उसके गाल ब्लैडर में इश्यू हो सकता है। ऐसे केसेस में पेशेंट को फौरन हॉस्पिटल में अडमिट किया जाता है और खाने पीने से रोका जाता है, जबकि वेन्स के थ्रू न्यूट्रिएंट्स बॉडी में ट्रांसफर किए जाते हैं। इस दौरान पेशेंट्स के कुछ टेस्ट्स किए जाते हैं और अगर बाल्ड डक्ट में गर्ल्स स्टोन्स मौजूद हो तो।
0 Comments